सीएम शिवराज ने पीतांबरा माई के दरबार में लगाई जीत की अर्जी

763

सीएम शिवराज ने पीतांबरा माई के दरबार में लगाई जीत की अर्जी

 

ग्वालियर। चुनावी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विशेष विमान से दतिया पहुंचे। नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री ने देशभर में ख्याति प्राप्त तांत्रिक शक्तिपीठ देवी पीतांबरा माई के दरबार में ढोक लगाई। मुख्यमंत्री ने यहां देवी बगलामुखी की पूजा अर्चना की और विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ चुनाव में विजयी कामना की अर्जी लगाई। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा भी रहे।

दर्शन के बाद भिंड, मुरैना के लिए रवाना

दतिया में पीताम्बरा माई के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री मुरैना के दिमनी विधानसभा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा ने प्रत्याशी तौर पर उतारा है।