भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कलेक्टर पर नाराज हुए CM Shivraj

864

भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में कलेक्टर पर नाराज हुए CM शिवराज

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कलेक्टर कमिश्नर कान्फ्रेंस के दौरान एक कलेक्टर पर बुरी तरह नाराज हो गए। दरअसल रायसेन जिले के गैरतगंज में कल एसडीएम स्तर का जवाबदार और वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
इस पर सीएम ने कहा- सब सुन लें, यदि आपके मातहत SDM रिश्वत ले रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री ने रायसेन कलेक्टर से नाराजगी जताते हुए कहा कि SDM रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। रायसेन में जो यह घटना हुई, इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि जो पैसे लेकर पकड़े गए हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें।
एमपी में Corruption बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।

उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि विजिलेंस मजबूत रखें। अपने स्तर पर नज़र रखें, और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई करें।