

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी दिल्ली में ही है। वे केंद्रीय स्वास्थ्य और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात कर यूरिया की आपूर्ति को लेकर चर्चा करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज दोपहर तक दिल्ली में ही रहने वाले हैं और दोपहर बाद दिल्ली से भोपाल रवाना होंगे। इस बीच उनका स्टाफ कुछ और मंत्रियों से मुलाकात करने के लिए समय ले रहा है।