CM Shivraj Instagram Live: अरेंज्ड मैरेज को मैंने लव मैरिज में बदल दिया

874
(Samras Panchayats

CM Shivraj Instagram Live: अरेंज्ड मैरेज को मैंने लव मैरिज में बदल दिया

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से मामा के रूप में अपने भांजे भांजियों यानी प्रदेश के बच्चों से चर्चा की।

एक बच्चे के प्रश्न के उत्तर में सीएम ने कहा कि यह बात सच है कि मेरी अरेंज मैरेज है लेकिन मैंने उसे लव मैरिज में परिवर्तित कर दिया। हम पति पत्नी एक दूसरे से प्रेम करते हैं और पत्नी मेरे हर काम के पीछे पूरी ताकत के साथ खड़ी रहती है। वो मेरी ताकत भी है यह बात कहने में मुझे कोई दुविधा भी नहीं है।

सीएम ने कहा मैं बहुत प्रसन्न हूं और भांजे-भांजियों से मुझे बात करने का मौका मिल रहा है।
इतना जरूर अपने भांजे – भांजियों से कहना चाहता हूं, पहली बार इंस्टाग्राम लाइव कर रहा हूं।
मैं भी सीख रहा हूं इस मामले में तुम मेरे गुरु हो, तुम लगातार इंस्टाग्राम पर बने रहते हो। इसलिए अगर कोई गलती हो जाए तो माफ करना!

मामा जी अजय यादव पूछना चाहते हैं आपकी लव मैरिज हुई या अरेंज मैरिज ?

सीएम – देखिए मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं, हर एक को करना चाहिए।
लेकिन मैरिज अरेंज की मेरे माता – पिता ने, मेरी मां तो बचपन में चली गई थीं पिता जी ने की।
कुल मिलाकर मैरिज हो गई और मैरिज इसलिए होती है कि पति – पत्नी के बीच अंडरस्टैंडिंग रहे, प्रेम रहे।
सीएम ने कहा कि कई बार हम देखते हैं कुछ लोगों में दरारें पड़ती है या घर के बारे में सुनते हैं तो मन में थोड़ी तकलीफ होती है। शुद्ध सात्विक प्रेम अगर आप करते हो तो वहां फिर मतभेद और झगड़ों का कोई स्थान नहीं और अगर होता भी है तो वह प्रेम से सुलझ जाता है।