CM Shivraj Mat Governor: शिवराज ने राज्यपाल से की मुलाकात, पंचायत चुनाव को लेकर अध्यादेश वापस लेने के प्रस्ताव पर हुईं चर्चा

729

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभी अभी राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन में मुलाकात की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर कैबिनेट मीटिंग में अध्यादेश वापस लेने का जो प्रस्ताव पारित हुआ है उसे लेकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ब्रीफ किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने आज कैबिनेट में पंचायत चुनावों को लेकर पारित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्यपाल को सौंपा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल की मंजूरी के बाद चुनाव आयोग चुनाव स्थगित करने का औपचारिक ऐलान करेगा।