CM Shivraj Reached Uma Bharti’s House, Felicitated On Implementing Excise Policy: CM शिवराज पहुंचे उमा भारती के घर, आबकारी नीति लागू करने पर किया अभिनंदन 

999

CM Shivraj Reached Uma Bharti’s House, Felicitated On Implementing Excise Policy:

CM शिवराज पहुंचे उमा भारती के घर,आबकारी नीति लागू करने पर किया अभिनंदन 

भोपाल: मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू करने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमा भारती के निवास पहुंचे।

उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि मेरे घर आगमन पर मैंने शिवराज जी का स्वागत सत्कार किया और कहा कि आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है। इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन।

उमा ने कहा कि उनका सार्वजनिक अभिनंदन समारोह आयोजित करने के लिए शिवराज जी से समय मांगा है। उनका मध्यप्रदेश में आबकारी नीति लागू करने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 25 फरवरी को सीएम शिवराज का अभिनंदन समारोह उमा भारती ने रखा था जो सीधी जिले की दुखद घटना के चलते मुख्यमंत्री के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया था।

देखिए उमा भारती के ट्वीट-

WhatsApp Image 2023 02 27 at 12.32.43 PM