CM शिवराज पहुंचे दिल्ली, पीएम से हो सकती है मुलाकात

BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में भाग लेंगे

696
MP Cabinet Decisions

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात नई दिल्ली पहुंच गए है। माना जा रहा है कि वे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और उपायों की जानकारी देंगे।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान भी उनके साथ दिल्ली गए हैं।
वैसे इसी मामले में कल दिल्ली में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बात कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है। मुख्यमंत्री उसमें भी भाग लेंगे।