सीहोर में घायल होने के बाद भी दौरा पूरा कर लौटे सीएम शिवराज

1800

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सीहोर दौरे के दौरान पैर में लोहे की राड लगने से घायल हो गए। लेकिन उन्होंने प्राथमिक उपचार कर रविवार को अपना दौरा पूरा किया और इसके बाद ही भोपाल वापस लौटे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होंने के लिए कल सीहोर पहुंचे थे। भ्रमण केदौरान उनके पैर में लोहे की रॉड लग गई। जिससे उनके पैर से रक्त निकलने लगा। तत्काल चिकित्सकों ने उनके पैर को साफ कर वहां दवा लगाकर पट्टी बांधी। चोट के कारण उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी लेकिन उन्होंने बूथ विस्तारक अभियान का कल का अपना दौरा पूरा किया इसके बाद ही वे भोपाल वापस लौटे।