CM शिवराजसिंह चौहान ने Sp अभिषेक तिवारी को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया !

753

CM शिवराजसिंह चौहान ने Sp अभिषेक तिवारी को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया !

 *रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को राजधानी भोपाल में उनके साहसिक कार्यों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीरता पदक से सम्मानित किया।

यह पदक नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में तिवारी के पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपनी जान पर खेलकर नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता का प्रदर्शन कर दायित्व निभाने के लिए दिया गया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया।

IMG 20220816 WA0007

आपको बता दें कि एसपी अभिषेक तिवारी ने नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में एसपी रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट दायित्व निभाने के लिए दिया गया हैं।इस पदक की घोषणा पिछले वर्ष यानि 2021 में की गई थी।

भोपाल में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया।

 

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।