CM Shivraj Spoke To Khargone Riot Affected Daughter Laxmi: मुख्यमंत्री ने खरगोन दंगा प्रभावित बेटी लक्ष्मी से की बात

957

 

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में सांप्रदायिक दंगे से प्रभावित कुमारी लक्ष्मी मुछाल और उसके परिवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कर लक्ष्मी के विवाह के लिए जारी तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।                              IMG 20220508 WA0092

उल्लेखनीय है कि कुमारी लक्ष्मी का 11 अप्रैल को विवाह तय था। सांप्रदायिक दंगों में 10 अप्रैल को लक्ष्मी के घर में लूटपाट हुई और लक्ष्मी के विवाह का सामान उपद्रवियों द्वारा लूट लिया गया। लक्ष्मी के माता-पिता नहीं हैं, परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी बड़े भाई सतीश मुछाल पर है, जो वाहन चालक हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान को जैसे ही लक्ष्मी की स्थिति की जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को विवाह की समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन द्वारा विवाह के आयोजन के साथ-साथ भेंट में दिए जाने वाले कपड़ों और बर्तन आदि की व्यवस्था की गई है। अब लक्ष्मी का विवाह 20 मई को होना तय हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस में कहा कि वह भी अपनी ओर से बेटी लक्ष्मी के लिए 20 मई को विवाह के अवसर पर विशेष रूप से उपहार भेजेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े, खरगोन कलेक्टर, जिला प्रशासन के अधिकारी और बेटी लक्ष्मी का परिवार खरगोन स्थित एनआईसी कक्ष में उपस्थित था।