CM शिवराज ने गृह ग्राम जैत से गांव के जन्मदिन मनाने के अभियान का किया आगाज

972

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर अपने गृह ग्राम जैत में गांव का जन्मदिन मनाया और इसी के साथ प्रदेश में गांवों और शहरों के वर्ष में एक दिन, जन्मदिन मनाने के अभियान का आगाज किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर अपने ग्रह ग्राम जैत पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के यहाँ पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और उनके बेटे श्री कुणाल सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उन्होंने सपरिवार खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की।