सीएम शिवराज अचानक राजभवन पहुंचे, अटकलों का बाजार गर्म

2793

सीएम शिवराज अचानक राजभवन पहुंचे, अटकलों का बाजार गर्म

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात अचानक राज भवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने पहुंचे। करीब 10 मिनट तक हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि क्या मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और क्या इसी संदर्भ में वे बातचीत के लिए राजभवन गए थे?
इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार तेज हो गया है। मंत्रिमंडल में कुछ और चेहरे शामिल किए जाने की अटकलें तेज हो गई है।
यह भी पता चला है कि नाराज भाजपाइयों को मनाने की कोशिश में सीएम है। इसी संदर्भ में कुछ मंत्रियों को जिनमें प्रमुख रूप से विंध्य क्षेत्र के राजेंद्र शुक्ल का नाम लिया जा रहा है, शामिल किया जा सकता है। राजेंद्र शुक्ल पूर्व में मंत्री रह चुके हैं और विंध्य क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हैं।