CM Shivraj Will Collect Toys For Children: मुख्यमंत्री खिलौने इकट्ठा करने हाथ ठेला लेकर निकलेंगे

जानिए क्या है माजरा

871

 

CM Shivraj Will Collect Toys For Children: मुख्यमंत्री खिलौने इकट्ठा करने हाथ ठेला लेकर निकलेंगे

भोपाल:Collect Toys For Children;मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के लिए आज एक नई पहल की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकलने वाला हूं। लोगों को जोड़ने का यह मेरा मिशन है।

*हमारे बच्चे कुपोषित क्यों रहे….*

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी नहीं है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दें। इसके लिए समाज में अवेयरनेस आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मैंने अपने क्षेत्र में किसानों से आह्वान किया- फसल आई है, आंगनवाड़ी में कुछ गेहूं दे दो, कई जगह लोगों ने आंगनवाड़ी भर दी। किसी ने 50 किलो,किसी ने 25 किलो, कोई कमी ही नहीं रही, इतना पोषण आहार आ गया।

malnutrition

सीएम ने कहा कि सरकार और पोषण आहार एक पक्ष है लेकिन जनभागीदारी जुटाना और लोगों के मन में यह तड़प पैदा करना कि, हमारे बच्चे कुपोषित नहीं रहेंगे, यह दूसरा पक्ष है।

आंगनवाड़ी में जिन चीजों की जरूरत है। कई जगह खिलौनों की जरूरत है।

Collect Toys For Children

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तय किया है कि, मैं आज तारीख तय कर रहा हूँ, मैं खुद भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलूंगा। बोलूंगा बच्चों के लिए खिलोने दो (Collect Toys For Children)।यह अवेयरनेस क्रिएट करके लोगों को जोड़ने का प्रयास है।

The Power Minister’s Lights Went Off On The Stage : सिंधिया के कार्यक्रम में सो गए ऊर्जा मंत्री

Collect Toys For Children

CRPF के 600 करोड़ बकाया, चुकाने में आ रहा प्रदेश पुलिस को पसीना

CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार