CM शिवराज आज वीसी के जरिये करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर से संवाद

459

CM शिवराज आज वीसी के जरिये करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर से संवाद

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और कमिश्नरों से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे से होने वाली कलेक्टर, कमिश्नर कांफ्रेंस में दीपावली, गुरुनानक जयंती त्यौहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री इस दौरान वह कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। इस दौरान पिछले दिनों पड़े पीएफआई के छापे और उसके बाद गिरफ्तार किए गए दो दर्जन आरोपियों के मामले में कार्यवाही के साथ अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित एक्शन के मामले में डीजीपी समेत गृह और पुलिस महकमे के अफसरों को निर्देश दिए जाएंगे।

जनसेवा अभियान की समीक्षा भी करेंगे सीएम
सीएम शिवराज 17 सितम्बर से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा सीएम चौहान शनिवार को होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के पहले करेंगे। समीक्षा के दौरान जिलों में लगाए गए शिविरों और उनके क्रियान्वयन की रिपोर्ट लेने के साथ सीएम कार्यालय तक पहुंचीं शिकायतों को लेकर दिशा निर्देश भी देंगे।