CM शिवराज आज रात मंत्रियों के साथ करेंगे पीएम मोदी के भोपाल कार्यक्रमों पर चर्चा

1059

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लेने के साथ ही नवनिर्मित वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हबीबगंज का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में जनजातियों गौरव दिवस महासम्मेलन के आयोजन और देश के प्रथम पीपीपी माध्यम से निर्मित हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के लिए जारी तैयारियों की मंत्रालय में समीक्षा की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महा सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा।

 

मंत्रालय में आयोजित बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह,मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त जनसंपर्क श्री सुदाम खाडे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में विभिन्न में जनजातियों के लगभग 2 लाख व्यक्ति सहभागिता करेंगे। वेबकास्ट के माध्यम से लगभग एक करोड़ जनजाति भाई बहनों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। प्रदेश की सभी जनजातियां जैसे गौड,बेगा, भील कोरकु, सहरिया, कोल आदि की कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय जननायको द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।कार्यक्रम में आजीविका मिशन और वन धन योजना के अंतर्गत जनजातीय समुदाय के स्व सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिस की थीम होगी वोकल फॉर लोकल। प्रधानमंत्री श्री मोदी, प्रदेश में सिकलसेल उन्मूलन मिशन और राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ भी करेंगे।कार्यक्रम में पीवीटीजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा कोविड-19 पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा।