CM शिवराज कल इंदौर में, टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में लेंगे भाग

890

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हरिद्वार से दिल्ली जाएंगे और वहां से भोपाल लौटेंगे। कल मुख्यमंत्री इंदौर में टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में शामिल होंगे।

इसकी तैयारियां इंदौर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। सभा स्थल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज इंदौर पहुंचे और सभा स्थल पर जाकर वहां सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

मालवा निमाड़ के जिलों से आदिवासी क्रांतिकारी टंट्या मामा की यात्रा कल इंदौर पहुंचने वाली है। पूर्व में टंट्या मामा की शहीद स्थली पाताल पानी में सरकार ने आयोजन तय किया था लेकिन मौसम में खराबी के चलते अब इस कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। अब नेहरू स्टेडियम में सभा और अन्य कार्यक्रम तय किए गए हैं।

इसके मद्देनजर इंदौर प्रशासन ने कल हुए निर्णय के बाद यहां तैयारियां शुरू की हैं। गृहमंत्री डॉ मिश्रा इसका अवलोकन करने के लिए आज ही इंदौर पहुंचे हैं।

उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से आदिवासी समाज के युवाओं की टीम पहुंचने वाली है।