CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा – कृषि भूमि में नही लगेगा कोई सीमेंट प्लांट

1000
CM शिवराज

सतना: सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कृषि भूमि में कोई सीमेंट प्लांट नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सतना में है प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर लेकिन जहां हो रही खेती वहां से चूने का पत्थर नहीं निकलेगा। खनिज मंत्री को मंच से ही निर्देश दिए और कहा कि फाइल में लिखे कैंसिल।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, खनिज एवं श्रम साधन मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ला, सांसद गणेश सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह उपस्थित है।