भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वर राशि भेंट की।
श्री प्रियांशु राजावत को 10 लाख रुपए और सुश्री गौरांशी एवं धनंजय दुबे को 25-25 लाख रुपए की राशि के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थीं।
मध्य प्रदेश के धार जिले के श्री प्रियांशु राजावत ने हाल ही में थॉमस कप बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया था। इस चैंपियनशिप में भारत ने थॉमस कप जीता है।
गत 14 वर्ष की चैंपियन इंडोनेशिया टीम को भारत ने शिकस्त दी और इतिहास रच दिया।
मध्य प्रदेश के प्रियांशु इस टीम के सदस्य के रूप में शामिल थे। गत 15 मई को ही यह उपलब्धि अर्जित की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रियांशु से कहा “मंजिल अभी और है..आप खेलते रहो, आपको पूरा सहयोग मिलेगा।”
सुश्री गौरांशी शर्मा (भोपाल) ने डेफ ओलंपिक, ब्राजील में टीम इवेंट में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा ग्वालियर के श्री धनंजय दुबे ने डेफ ओलंपिक तुर्की में टेनिस में रजत पदक प्राप्त किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खिलाड़ियों को बधाई के साथ आशीर्वाद भी दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी खिलाड़ियों को कहा “निरंतर खेलिए। अधिक से अधिक सफलता प्राप्त कीजिए। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”
इस अवसर पर प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, खेल संचालक श्री रवि गुप्ता भी उपस्थित थे।