CM Spoke to Shivam’s Family : CM ने शिवम के इलाज और बेटी की शादी का भरोसा दिलाया

1179

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के CHL अस्पताल में भर्ती खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के पिता से फ़ोन पर की बातचीत कर दिलासा दी। मुख्यमंत्री ने शिवम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री को शिवम के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी।

शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री से अपनी बेटी की शादी की बात की जो शिवम के घायल होने से टाल दी गई है। शिवराज सिंह ने बेटी के विवाह का भरोसा दिलाया और कहा कि मैं हरसंभव मदद करूंगा।

IMG 20220415 224300 IMG 20220415 224318

शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने माता पिता से कहा कि बेटी की शादी मामा कराएंगे, आप बिल्कुल चिंता न करें। उन्होंने कहा कि भांजी की शादी मैं करूँगा, परेशानी में हम आपके साथ हैं। गौरतलब है कि दंगाइयों द्वारा की गई पत्थरबाजी के कारण शिवम गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है।