CM Strict in Law & Order: क़ानून और व्यवस्था के मामले में सख्त हुए CM डॉ यादव,मामला सिवनी के कलेक्टर – SP को हटाने का!

312

CM Strict in Law & Order: क़ानून और व्यवस्था के मामले में सख्त हुए CM डॉ यादव,मामला सिवनी के कलेक्टर – SP को हटाने का!

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने क़ानून और व्यवस्था के मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए सिवनी गोवंश हत्या मामले में कलेक्टर – SP को हटा दिया है।

डॉ यादव ने कहा मप्र में गोवध अधिनियम लागू हैं।राज्य स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही हैं।अधिनियम अंतर्गत एक माह में साढ़े पांच सौ ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सात हजार से ज्यादा गौमाताओं को बचाया गया. सेकड़ों लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हुई हैं. आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.