157 साल पुराना तवा पुल टूटने पर CM ने किया अफसरों को तलब, FIR होगी

1140

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इटारसी बैतूल मार्ग पर सुखतवा नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण और एनएचएआई के अफसरों को तलब कर पूरे घटना क्रम की जानकारी ली।

सीएम चौहान ने इस मौके पर एनएचएआई के अफसरों को निर्देश दिए कि इस पुराने पुल से इतना हैवी वाहन गुजारने वाली कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही अन्य कानूनी कार्यवाही भी करें। इसके अलावा इस मार्ग पर यातायात बहाल करने के संबंध में भी कार्यवाही के निर्देश सीएम चौहान द्वारा दिए गए हैं।

सुखतवा नदी पर बना पुल रविवार को दोपहर में तब भरभराकर गिर गया था जब 157 साल पुराने ब्रिटिश काल में बने इस पुल के ऊपर से 138 चक्के वाला ट्राला गुजर रहा था। इसके बाद भोपाल-नागपुर हाईवे बंद हो गया है। यह पुल एनएच-69 पर स्थित है।

पुल गिरने की वजह से नर्मदापुरम प्रशासन ने रास्ते को डायवर्ट किया है। यह ट्राला इटारसी पावर ग्रिड का सामान लेकर जा रहा था। वह काफी वजनी थी। इस घटना में ट्राले में सवार चार लोग घायल हुए हैं। ट्राला हैदराबाद से आ रहा था और 9 मार्च को वहां से रवाना हुआ था। ट्राला में लोड ज्यादा होने के कारण एक दिन में चालीस से पचास किमी का सफर ही दिन में करता था।