CM Thackeray Resigns Ahead Of Floor Test : फ्लोर टेस्ट से पहले CM ठाकरे का इस्तीफ़ा

जनता को संबोधन में अपना फैसला सुनाया, विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी!

726

Thackeray Resigns Ahead Of Floor Test : फ्लोर टेस्ट से पहले CM ठाकरे का इस्तीफ़ा

Mumbai : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर हम रोक नहीं लगाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल हम महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगा सकते, इसलिए कल तय कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे ही फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। यह फैसला आते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी घोषणा जनता को संबोधित करते हुए की। ठाकरे ने स्पष्ट किया कि मेरे पास जो शिवसेना है, वो कोई छिन नहीं सकता। मैं विधानपरिषद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।
उससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर फैसला देते हुए कहा कि हम राज्यपाल के आदेश पर रोक नहीं लगा सकते। हम नोटिस जारी कर रहे हैं. आप इसपर काउंटर फाइल कर सकते हैं। अन्य केस में मैरिट के आधार पर 11 जुलाई को फैसला होगा। जबकि, मुंबई में CM ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कामों को नजर लगी। हमने शहरों का नाम बदलने का फैसला लिया। उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ भी की।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी। शिवसेना की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। उन्होंने कहा कि एक तरफ बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होनी है, तो दूसरी और राज्यपाल फ्लोर टेस्ट कराना चाहते है। अगर 11 जुलाई को विधायकों को अयोग्य कर दिया जाता है, तो इस फ्लोर टेस्ट का क्या मतलब रह जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. राज्यपाल का भी धन्यवाद. लोकतंत्र का पालन होना चाहिए। हम उसका पालन करेंगे। शिवसेना प्रमुख ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको सामने आकर बात करनी थी। सूरत और गुवाहाटी जाकर नहीं! जिसको सबकुछ दिया वो नाराज हैं।