CM Will Bring Big Plans For Ratlam: मंत्री काश्‍यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों ने मुख्‍यमंत्री का किया अभिनंदन!

129

CM Will Bring Big Plans For Ratlam: मंत्री काश्‍यप और रतलाम के विभिन्न संगठनों ने मुख्‍यमंत्री का किया अभिनंदन!

Bhopal/Ratlam : रतलाम को इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल करने की बिना मांगे दी गई सौगात के लिए एमएसएमई मंत्री चेतन्‍य काश्‍यप और रतलाम के भाजपा पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों ने शुक्रवार को सीएम निवास के समत्‍व सभागृह में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिनंदन किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में रतलाम के लिए बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं लाएंगे, जिससे रतलाम का विकास में चार चांद लगेंगे, क्योंकि रतलाम के पीछे इंदौर और उज्जैन रूपी डबल इंजन लगे हुए है। सीएम ने कहा कि रतलाम का चयन उन्‍होंने सोच समझकर किया है। यह पुरुषार्थ करने वालों की नगरी है। नागदा बड़ा जंक्शन है, इसके आस-पास से फोरलेन ट्रेक गुजर रहें हैं और बदनावर का क्षेत्र वैसे भी मेट्रोपॉलिटन रीजन में आ रहा था इसलिए रतलाम-खाचरोद को भी इसमें शामिल कर लिया। वैसे भी रतलाम मालवा के विकास एस्केलेटर पर है।

IMG 20251219 WA0221

बिना मांगे मिली सौगात: श्री काश्यप!

एमएसएमई मंत्री काश्‍यप ने मुख्‍यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रतलाम को यह सौगात बिना मांगे मिली है। इससे यह स्पष्ट होता है कि रतलाम के प्रति मुख्‍यमंत्री का कितना लगाव है। रतलाम के लोगों को लगता है कि मुख्‍यमंत्री भी रतलाम के ही है। उन्‍होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन रीजन की कल्पना मुख्‍यमंत्री की ही है। उनका यह दृष्टिकोण बड़े बदलाव का आधार बनेगा। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री ने देर रात विधानसभा में 2047 के विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करते हुए मध्‍य प्रदेश के विकास की महत्वाकांक्षी अवधारणा को रेखांकित किया जो कि बदलते मध्य प्रदेश की नई परिकल्पना है। इसके लिए मुख्‍यमंत्री का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन।

IMG 20251219 WA0220

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजय शाह भी उपस्थित थे। उन्‍होंने कहा कि जब परिवार का मुखिया इतनी चिंता करने वाला हैं तो दीनदयाल उपाध्याय जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने में सफलता मिलना निश्चित है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री का विजन बडा है और वे खुली आंखों से सपने देखते हैं।

काश्‍यप के साथ महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्‍यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उपाध्‍यक्ष प्रहलाद राठौर, रतलाम विधानसभा क्षेत्र के संयोजक मनोहर पोरवाल, उद्योग संघ के संदीप व्यास, मुकेश शर्मा, मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरुण पोरवाल, संयुक्त व्यापार संघ के मनोज झालानी, रेडीमेड एवं साड़ी व्यवसायी प्रकाश मूणत, खेल संगठन क्रीडा भारती के अनुज शर्मा, बार एसोसिएशन के राकेश शर्मा, रजनीश जैन सीए, समाजसेवी एवं लॉ कालेज न्‍यासी निर्मल लुनिया, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन सिद्धार्थ कोठारी, सराफा एसोसिएशन विनोद मूणत, मंडी व्यापारी एसोसिएशन सुरेन्द्र चत्‍तर, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन प्रदीप छिपानी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ तुषार कोठारी, मेडिकल एसोसिएशन रजनीश गोयल, संदीप व्यास, ललित चौपड़ा, मुकेश जैन, मनोहर कुमावत, संजय बाफना सहित अनेक नागरिकों ने पुष्पगुच्छ, पुष्पहार, सूत की माला और शॉल ओढ़ाकर मुख्‍यमंत्री का स्वागत किया। बता दें कि यह सभी मुख्‍यमंत्री के स्‍वागत के लिए रतलाम से भोपाल पहुंचे थे!