मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को भूमि स्वामी अधिकार-पत्र एवं स्थाई पट्टों का करेंगे वितरण

1182

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना में भूमि स्वामी अधिकार-पत्र और स्थाई पट्टे का वितरण करेंगे।

मंत्रालय में दोपहर 3 बजे होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना में अब तक प्राप्त एक लाख 49 हजार 853 आवेदनों में से 43 हजार 344 का निराकरण किया जा चुका है।

योजना में नगरीय क्षेत्र की शासकीय भूमि (नजूल भूमि) के भूखण्ड धारकों को धारित भूमि 30 वर्षों के लिये स्थाई पट्टों पर दी जाएगी।

पट्टे का नवीनीकरण भी संभव होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को आवास निर्माण, जीर्णोद्धार या उन्नयन करने अथवा बैंक से आवास ऋण लेने की सुविधा मिल सकेगी।