मुख्यमंत्री आज दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे

968

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी दिन में भोपाल से दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे वहां दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं। माना जा रहा है कि वे नगर निगम चुनाव में महापौर को लेकर कई स्थानों पर चल रहे पेंच को सुलझाने के संबंध में चर्चा करेंगे। विशेषकर इंदौर और भोपाल को लेकर चर्चा करेंगे जहां पर विधायक को महापौर का उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। बताया जाता है कि वे अमित शाह से राज्य की राजनीतिक और विकास गतिविधियों पर भी चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री की आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शेखावत, निर्मला सीतारमण,धर्मेंद्र प्रधान सहित कई मंत्रियों से मिलने की संभावना है।