CM भोपाल में जल्द बुलाएंगे लाड़ली बहना सम्मेलन

367

CM भोपाल में जल्द बुलाएंगे लाड़ली बहना सम्मेलन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना शुरू करने के बाद अब जल्द ही प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को भोपाल बुलाने वाले हैं। इसके लिए जल्द ही लाड़ली बहना सेना सम्मेलन की तारीख का ऐलान किया जाएगा। इसको लेकर महिला और बाल विकास विभाग तथा राज्य शासन के अधिकारियों ने सम्मेलन की तारीख को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।
सीएम चौहान प्रदेश में विकास पर्व के कार्यक्रम के मद्देनजर रोज किसी न किसी जिले में जाकर वहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। इस दौरान लाड़ली बहना सम्मेलनों में भी वे शामिल हो रहे हैं। सीएम चौहान ने कहा है कि कलेक्टरों को निर्देश हैं कि लाड़ली बहना सेना को महिलाओं से संबंधित योजनाओं की मानिटरिंग के लिए ट्रेंड किया जाए। जल्द ही वे लाड़ली बहना सेना का सम्मेलन भोपाल में करेंगे।