

CM यादव ने महापौर पटेल के कार्यो को सराहा, बोले अन्य नगर निगमों को भी विकास कार्य रतलाम की तर्ज पर करना चाहिए!
जानिए क्या है वजह!
Bhopal/Ratlam : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ली गई बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के शहर की अविकसित कॉलोनियों में किए गए विकास कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अविकसित कॉलोनियों में विकास के संदर्भ में बैठक में प्रश्न पूछे जाने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने उत्तर देते हुए बताया कि रतलाम शहर की 56 अविकसित कॉलोनियों के विकास हेतु नगर पालिक निगम रतलाम द्वारा अपने स्त्रोत से आय अर्जित कर विकास कार्य करवाए गए हैं!
इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महापौर प्रहलाद पटेल के कार्य की सराहना करते हुए अन्य नगर निगमों को भी इसी तरह अविकसित कॉलोनियों में विकास कार्य करना चाहिए और महापौर प्रहलाद पटेल के कार्य करने के सिस्टम से प्रेरणा लेनी चाहिए!