रामेंद्र सिन्हा की विशेष रिपोर्ट
गोरखपुर। विधानसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर शहर क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उत्सवी माहौल में इस अवसर पर केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री भाजपा के उप्र प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
कलेक्टोरेट के कमरा नंबर 24 में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिला के समय सीएम योगी के साथ केवल अमित शाह मौजूद रहे। योगी के प्रस्तावक के रूप में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विश्वनाथ रैदास मंदिर के अध्यक्ष मयंकेश्वर पांडेय और स्टेट बैंक के रिटायर्ड सीनियर मैनेजर सुरेंद्र अग्रवाल भी पीछे मौजूद थे। भाजपा ने कायस्थ, ब्राह्मण और वैश्य समुदाय के नामचीन व्यक्तियों को प्रस्तावक बना कर जातिगत समीकरण भी साध लिया।
इसके पहले, सीएम योगी ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ जी की मूर्ति का वंदन-अभिनंदन किया। बूंदाबांदी और शीतलहर के बावजूद शहर में साज-सज्जा, ढोल-नगाड़ों और तुरही नाद के साथ उत्सव जैसा माहौल है। कहीं लोग नृत्य कर रहे थे तो कहीं युवा कलाबाजी के जरिये अपना उत्साह प्रकट कर रहे थे। शहर खासकर कलेक्टोरेट में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
फिर से 300 पार करेंगे: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उप्र में ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार भी 300 पार करेगी भाजपा। उन्होंने मोदी-योगी का जिक्र करते हुए उप्र के विकास के लिए उनकी प्रतिबध्दता की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के लिए योजनाएं बनाई तो योगीजी ने उन्हें प्रदेश में बखूबी लागू किया। योगीराज में गुंडे-माफियाओं की हेकड़ी खत्म हो गई। चौतरफा विकास हुआ। अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
दरअसल, नामांकन से पहले सीएम तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अमित शाह को एयरपोर्ट पर रिसीव किया। एयरपोर्ट से काफिला महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान पहुंचा। जहां, कोविड प्रोटोकॉल के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं की एक संक्षिप्त बैठक को अमित शाह और योगी ने संबोधित किया। सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा की पूरे प्रदेश में जबरदस्त विजय के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गठबंधन दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद और अपना दल के आशीष पटेल सहित मंत्री, विधायक और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
चंद्रशेखर आजाद रावण ने ली चुटकी:
इसके पहले सीएम के नामांकन को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने चुटकी लेते हुए कहा कि गोरखपुर में बढ़ती मेरी लोकप्रियता को देखकर बीजेपी हताश और निराश हो गई है। बाबा जी का विश्वास भी खुद पर से उठ गया है। लिहाजा सीएम योगी का पर्चा दाखिल कराने गोरखपुर में भाजपा की पूरी फौज आ रही