CMHO डॉ. आनंद चंदेलकर पंहुचे स्वास्थ्य केंद्र किया निरीक्षण!
Ratlam : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंदेलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुचे। यहां मौजूद बीएमओ डॉ. पीसी कोली, डॉ. जितेन्द्र रायकवार, बीईई कैलाश यादव, बीपीएम धनसिंह रावत, बीसीएम रेखा गणावा, नरेश परमार, कप्तान सिंह गौड, विजय वारे, डॉ. रमेश कटारा, नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने पीडब्ल्युडी एवं अन्य विभागों से समन्वय कर सैलाना केंद्र का भवन अत्यंत पुराना होने के आधार पर नवीन भवन हेतु प्रस्ताव तैयार करने, आसपास का अतिक्रमण हटवाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित करने, चिकित्सको की रोटेशन आधार पर डयुटी लगाने, हर्बल गार्डन बनाने, प्रसूति कक्ष में आवश्यक व्वस्थाओं को निर्धारित प्रोटोकॉल आधार पर सुनिश्चित करने, अनावश्यक सामग्री हटवाने, साफ सफाई की व्यवस्था बनाने, शिशु स्वास्थ्य की सेवाऐं सुनिश्चित करने, शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाऐं सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय हैं कि आगामी समय में सैलाना केंद्र का राज्यस्तरीय दल द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत असिस्मेंट होना हैं। इस संबंध में समस्त स्टॉफ को प्रोटोकॉल आधारित सेवाऐं प्रदान करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान नर्सिंग मेंटर सुश्री मालती विजुवल एवं आशीष चौरसिया आदि उपस्थित रहें।