CMHO Removed: शराब पीकर सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को सरकार ने हटाया 

1131

CMHO Removed: शराब पीकर सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले CMHO को सरकार ने हटाया 

 

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी करते हुए शराब पीकर सड़क पर स्टंट बाजी करने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया डॉ आर के मेहरा को अपने पद से मुक्त कर दिया है। उन्हें आगामी आदेश तक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग रीवा में अटैच किया गया है।

IMG 20240625 WA0056

इसी बीच प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से डॉ शिव व्यौहार चौधरी जिला परिवार कल्याण अधिकारी जिला उमरिया को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया के प्रभार में पदस्थ किया गया है।