CMHO Removed: करीला मेले में महिलाओं की मेडिकल जाँच को लेकर दल गठित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया

877

CMHO Removed: करीला मेले में महिलाओं की मेडिकल जाँच को लेकर दल गठित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया

ग्वालियर: “अशोकनगर जिले के ऐतिहासिक करीला मेले में प्रशासन द्वारा दरबार में आईं महिलाओं का कराया जा रहा है एचआईवी टेस्ट” शीर्षक से सोशल मीडिया पर समाचार चलाया गया। उस समाचार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर द्वारा वक्तव्य भी दिया गया जिसके कारण प्रशासन की छवि धूमिल हुई और राष्ट्रीय महिला आयोग ने मानव अधिकार का उल्लंघन मानते हुए आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब भी माँगा है।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर डॉ. राकेश चतुर्वेदी ने उक्त प्रकरण की जाँच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है।

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. राकेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जाँच दल गठित किया गया है, जिसमें संयुक्त संचालक स्थानीय कार्यालय डॉ. पी के शर्मा, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. एस एस भूषण तथा आईसीडीसी सुपरवाइजर श्री कुलदीप भदौरिया को रखा गया है। यह दल पूरे प्रकरण की जाँच कर दो दिवस में तथ्यात्मक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगा।

उक्त घटना पर अपर संचालक स्वास्थ्य सेवायें भोपाल श्री अजीजा सरशार जफर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर डॉ. नीरज कुमार छारी को हटा कर आगामी आदेश तक संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें भोपाल में कार्य करने हेतु आदेशित किया है।