CMO Suspend: पद के दुरुपयोग के आरोप में CMO सस्पेंड

724
Nurse Suspend

CMO Suspend: पद के दुरुपयोग के आरोप में CMO सस्पेंड

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जशपुर नगर पालिका की CMO ज्योत्सना टोप्पो को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोप्पो के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी बनाई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद में प्रारंभिक रूप से दोषी पाए जाने पर CMO को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए हैं।