CMO Suspended: नियम विरुद्ध आवासीय कॉलोनी के विकास की अनुमति देने पर CMO सस्पेंड

676
DM in Action

CMO Suspended: नियम विरुद्ध आवासीय कॉलोनी के विकास की अनुमति देने पर CMO सस्पेंड

 

सागर: सागर के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत ने मकरोनिया नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया को सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि श्रीमती कैलासिया द्वारा नियम विरुद्ध एक आवासीय कॉलोनी के विकास की अनुमति प्रदान की गई। उन्होंने यह कार्यवाही उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर की।

Screenshot 20240325 171813 064

कमिश्नर सागर संभाग में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किए गए इस कार्य को पदीय दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही और गंभीर अनियमितता माना है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में CMO का मुख्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास,सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।