CMO Suspended: टीकमगढ़ की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सस्पेंड

2117
DM in Action

CMO Suspended: टीकमगढ़ की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सस्पेंड

भोपाल: नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने टीकमगढ़ नगर पालिका की CMO सुश्री गीता मांझी को सस्पेंड कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि मांझी द्वारा कई वित्तीय और अनियमितता की गई। वित्तीय अनियमितता कर अपने पदीय कर्तव्यों में रुचि नहीं ली जा रही है तथा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती गई है।

Screenshot 20240731 084241 425 Screenshot 20240731 084257 991

निलंबन अवधि में मांझी का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर संभाग रहेगा तथा उन्हें अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।