CMO Takes Action Against Bengali Doctor : अवैध बंगाली डॉक्टर के खिलाफ CMO का एक्शन!

694

CMO Takes Action Against Bengali Doctor : अवैध बंगाली डॉक्टर के खिलाफ CMO का एक्शन!

 

Ratlam : जिले में अवैध फर्जी बिना पंजीयन के संचालित हो रहें अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाहीं का क्रम जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमएस सागर ने बताया कि शासकीय नियमानुसार बिना पंजीयन के संचालित हो रहें अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु टीम का गठन किया गया हैं।

IMG 20250331 WA0193

इस क्रम में आज जिले के ग्राम शिवगढ़ में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पास 2 अवैध चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो बिना पंजीयन के अस्पताल संचालित कर रहे थे। इन चिकित्सकों के नाम रणजीत बिस्वास और वासुदेव मंडल हैं। दोनों के विरुद्ध पृथक-पृथक पंचनामा बनाकर जिला स्तरीय टीम द्वारा थाना शिवगढ़ में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रहीं है। दोनों ही अवैध अस्पतालों को नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसके साकेत की उपस्थिति में सील कर दिया गया है। निरीक्षण टीम में डॉ प्रणब मोदी, आशीष चौरसिया, डॉ. चेतन डामोर, शीला चौहान आदि मौजूद रहें!