CMO’s Transfer Stays: कैलारस नगर परिषद अध्यक्ष के विरोध पर भ्रष्टाचार में फंस चुके मुख्य नपा अधिकारी का तबादला रुका!

358
SPS Officers Transfer
SPS Transfer

CMO’s Transfer Stays: कैलारस नगर परिषद अध्यक्ष के विरोध पर भ्रष्टाचार में फंस चुके मुख्य नपा अधिकारी का तबादला रुका!

 

भोपाल:नगरीय प्रशासन विभाग ने एक ऐसे अधिकारी को कैलारस का मुख्य नगर पालिका अधिकारी बना दिया जिस पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। परिषद अध्यक्ष ने इसका विरोध किया तो अब उन्होंने यह तबादला निरस्त कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने विजयपुर नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी का तबादला कैलारस नगर परिषद जिला मुरैना किया था। नगर परिषद कैलारस के अध्यक्ष ने इस तबादले का विरोध किया और उन्हें यहां नियुक्त किए जाने से रोकने पत्र लिख दिया।

अध्यक्ष ने कहा कि रावत जब पहले कैलारस में पदस्थ थे तब उनके कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की एफआईआर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा की गई थी इसके बाद शासन ने पुन: अंतर सिंह रावत को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाया गया है। भ्रष्टाचार के मामलों में फस चुके अंतर सिंह रावत का नगर परिषद कैलारस जिला मुरैना किया गया स्थानांतरण उन्होंने निरस्त करने का अनुरोध किया था। इसके बाद आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव ने अंतर सिंह रावत को कैलारस की जगह संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर संभाग पदस्थ करने के निर्देश दिए है।