
Big Announcement of CM: सिंहस्थ के लिए चिंतामन गणेश बनेगा मुख्य स्टेशन, मोहनपुरा में भी बनेगा नया स्टेशन
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ-2028 को लेकर उज्जैन को देश-दुनिया के लिए एक आदर्श धार्मिक, आध्यात्मिक और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन को मुख्य स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, वहीं मोहनपुरा क्षेत्र में एक नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा। इससे सिंहस्थ के दौरान श्रद्धालुओं को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने करीब 129 करोड़ रुपए की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन आने वाला हर श्रद्धालु केवल अतिथि नहीं, बल्कि स्वयं बाबा महाकाल द्वारा आमंत्रित होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सेवा में संवेदना और आत्मीयता सबसे अहम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 124 करोड़ रुपए की लागत से 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनमें सड़कों का चौड़ीकरण, कपिला गौशाला का विकास, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के कार्य, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नवीन जनपद पंचायत भवन शामिल हैं। इसके अलावा 45 करोड़ रुपए के अन्य कार्य पहले से प्रगति पर हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पुराने हॉकी स्टेडियम में आधुनिक एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मुकाबले हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि उज्जैन को इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया का हिस्सा बनाया जा रहा है और भविष्य में इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी चलाई जाएगी। उज्जैन के समीप बड़े एयरपोर्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है, ताकि श्रद्धालु सीधे बाबा महाकाल की नगरी तक पहुंच सकें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंहस्थ 2028 के लिए 2675 करोड़ रुपए की लागत से 33 बड़े कार्यों को मंजूरी दी जा चुकी है। शिप्रा के शुद्ध जल, बेहतर कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सुविधाएं और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने उज्जैनवासियों से अपील की कि वे सिंहस्थ के दौरान देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की खुले दिल से सेवा करें।





