CM’s Dip : भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर कुछ ऐसे डुबकी लगाई!

खारून नदी में स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की!

476

CM’s Dip : भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर कुछ ऐसे डुबकी लगाई!

Raipur : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के महादेव घाट पर खारुन नदी में स्नान किया। इस अवसर की तस्वीरें भूपेश बघेल ने ख़ास अंदाज में डुबकी लगाते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। खारुन नदी में डुबकी लगाते हुए तस्वीरें शेयर करते हुए CM भूपेश बघेल ने लिखा ‘आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। सभी प्रदेशवासियों को कार्तिक पुन्नी मेला की बधाई और शुभकामनाएं।’

अपने एक अन्य ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा,कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः कार्तिक स्नानकरने के उपरांत नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। हर हर महादेव! भूपेश बघेल ने कहा, आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। यहां हजारों की तादात में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई।

कार्तिक माह समाप्त

कार्तिक मास आज समाप्त हो जाएगा। इस महीने को सभी चंद्र महीनों में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक आठवां चंद्र मास है और इस महीने की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर मंगलवार को आज मनाई जा रही है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में, पूर्णिमा के दिन को हिंदू कैलेंडर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे पूर्णिमा, पूनम, पूर्णमी और पूर्णिमासी। वैष्णव परंपरा में कार्तिक मास को दामोदर मास के नाम से जाना जाता है। दामोदर भगवान कृष्ण का नाम है। कार्तिक महीने के दौरान हर दिन सूर्योदय से पहले गंगा और अन्य पवित्र नदियों में या घर में स्नान किया जाता है। कार्तिक महीने के दौरान पवित्र डुबकी की रस्म शरद पूर्णिमा के दिन शुरू होती है और कार्तिक पूर्णिमा पर समाप्त होती है।