CM’s Election Meeting : शिवराज ने कहा ‘कमलनाथ ने तो बहनों के जापे के लड्डू भी छीन लिए!’
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : सरकार ने नगर पालिका में सड़क के लिए डेढ करोड की राशि भेजी थी, लेकिन यहां सड़क आज भी अधूरी है। कमलनाथ रोज ट्वीट करते है कि अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनी तो यह कर दूंगा वह कर दूंगा। जबकि, राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनने पर दस दिन में सबका कर्जा माफ करेंगे, लेकिन किया कुछ नहीं।
CM शिवराजसिंह चौहान ने आगे कहा कि हमने संबंल योजना में बहनों के लिए जो कहा वह कर दिखाया, लेकिन कमलनाथ ने तो बहनों के जापे के लड्डू भी छीन लिए। इतना ही नहीं उन्होंने तो बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा भी छीन ली। जबकि, हमने फिर से तीर्थ यात्रा शुरू की, अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा कराएंगे। मुख्यमंत्री ने मनावर में नगर पालिका चुनाव को लेकर हुई आमसभा में कई वादे किए।
उन्होंने इस सभा में सबसे ज्यादा हमले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किए। कहा कि भोपाल के वल्लभ भवन को कांग्रेस के दलालों का अड्डा बना दिया था। कांग्रेस को हाथ जोड़ों अभियान के बजाए माफी मांगो अभियान चलाना चाहिए। कमलनाथ तुम्हारा भांजे-भांजियों ने क्या बिगाड़ कि तुमने उन्हें लेपटाॅप भी नहीं दिया। कांग्रेस ने समाज के किसी भी वर्ग का कल्याण नहीं किया।
शिवराजसिंह ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना बनाकर हर परिवार को पट्टा देंगे। यदि जमीन सरकारी नहीं होगी तो खरीदकर देंगे। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले 15 वार्ड के प्रत्याशियों को कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शिविर लगाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाए। प्रदेश का कोई भी मेघावी छात्र जो सामान्य, पिछड़ा वर्ग, एसटी, एससी का हो, उनकी फीस मामा की सरकार भरेगी।
सीएम राइज स्कूल में अब निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने एक और पाप किया है कि उनके कार्यकाल में बच्चों की सभी पढ़ाई और परीक्षाएं अंग्रेजी में होती थी, लेकिन हमारी सरकार ने मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में किए जाने का निर्णय लिया है। इससे जो गरीब बच्चें यह पढ़ाई नहीं कर सकते थे, वह भी अब डाॅक्टर व इंजीनियर बनेंगे।
शिवराजसिंह ने घोषणा की कि जो भी अवैध काॅलोनी होगी, उन्हें वैध कर उनमें अब सभी सुविधाएं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर में प्रवासी भारतीयों द्वारा निवेश किए जाने पर कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रदेश में एक लाख 14 हजार पदों की सरकारी नोकरी निकल चुकी है।
प्रारंभ में पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल ने स्वागत भाषण दिया। सांसद छतरसिंह दरबार ने भी संबोधित किया। मंच पर सभी पूर्व नगर पालिका अध्यक्षों के साथ पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 15 वार्डो के प्रत्याशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए, जिन्हें भाजपा का दुपट्टा ओढाया गया। तकनीकी खराबी के कारण मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से धार के लिए नहीं जा पाए, बाद में वे धार के लिए कार से रवाना हुए।