CM’s Father Admitted to Hospital : छत्तीसगढ़ में CM के पिता बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया!

जानिए, क्या हुआ नंदकुमार बघेल को!

636

CM’s Father Admitted to Hospital : छत्तीसगढ़ में CM के पिता बीमार, अस्पताल में भर्ती कराया गया!

Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबियत मतदान के बाद अचानक बिगड़ गई थी। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में नंदकुमार का बघेल का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे, इसके बाद उनहोनर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि बाबूजी अस्वस्थ हैं। CM बघेल ने लिखा कि नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया, आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा, उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।

WhatsApp Image 2023 11 19 at 1.34.16 PM

प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बाद चुनावी शोर पूरी तरह से शांत हो गया है। इस बीच रायपुर में CM बघेल के पिता की तबीयत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।