CM’s felicitation ceremony postponed: आबकारी नीति लाने पर उमा भारती कर रही थी अभिनंदन

578

CM’s felicitation ceremony postponed: आबकारी नीति लाने पर उमा भारती कर रही थी अभिनंदन

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज भोपाल में उमा भारती की समिति द्वारा किए जाने वाला अभिनंदन समारोह स्थगित किया गया है।

इस संबंध में उमा भारती द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सीधी में चुरहट रीवा नेशनल हाईवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मारे और घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि वे नई आबकारी नीति लाने के लिए आयोजित उनके अभिनंदन समारोह को स्थगित कर दें।

IMG 20230225 WA0039

उमा भारती ने कहा कि हमारी समिति मुख्यमंत्री की व्यथा और संवेदनशीलता में सहभागी है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देते हैं।

हमारी व्यवस्थाओं के कारण घायलों की सेवा में सरकारी व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए ,यह हम सब का सामूहिक विचार है इसलिए आज दिनांक 25 फरवरी को सुबह 11:30 बजे रविंद्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह अनिश्चितकालीन रूप से स्थगित किया गया है।