

CM’s Instructions to DGP: नागरिकों की सुरक्षा के लिये वाहनों की फिटनेस की जाँच के लिये चलाएं अभियान
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नागरिकों की सुरक्षा के लिये सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों विशेषकर परिवहन वाहनों के आवश्यक कागजों समेत फिटनेस, परमिट और रजिस्ट्रेशन वैधता की जाँच के लिये 13 मई से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा को परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करने के लिये कहा है।
निर्देश में कहा गया है कि आवश्यक कागज न होने पर दोषी वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज भोपाल में बाणगंगा चौराहे पर हुई दर्दनाक बस दुर्घटना को लेकर दिए हैं।
इस दुर्घटना में एक महिला डॉक्टर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए ।