CM’s Mace Hit Rawat : मुख्यमंत्री ने गदा घुमाई, जो रामनिवास रावत के सिर पर लगी!

कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में आए हैं विजयनगर के विधायक 

1682

CM’s Mace Hit Rawat : मुख्यमंत्री ने गदा घुमाई, जो रामनिवास रावत के सिर पर लगी!

Raghogarh (Rajgarh) : तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राघौगढ़ में रोड शो कर रहे थे। उनके साथ 5 दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के हाथ थी, घुमाई तभी गदा का ऊपरी हिस्सा उनके पास खड़े रामनिवास रावत के सिर पर लगा। मुख्यमंत्री ने तत्काल गदा छोड़कर रावत का सिर सहलाया। फिर अपने सिर से पगड़ी उतारकर विधायक को पहनाई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ।

IMG 20240505 WA0103

मुख्यमंत्री यहां रोड शो के लिए आए थे। एक जगह भाजपा के एक नेता रथ पर चढ़े। उन्होंने मुख्यमंत्री को माला पहनाई और गदा भेंट करके उनका स्वागत किया। इसके बाद डॉ मोहन यादव ने गदा घुमाई जो रामनिवास रावत के सिर पर लगी। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन कर रोड शो जारी रखा। राजगढ़ लोकसभा सीट पर 7 मई मंगलवार को वोटिंग होगी। यहां बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है।

राघौगढ़ में डॉ मोहन यादव ने भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर के पक्ष में करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान रास्ते भर वे जनता का अभिवादन करते नजर आए। लोगों ने भी फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।