CM’s Meritorious Student Scheme: बच्चों का भुगतान अटका, संस्था स्तर पर आवेदन लंबित, 3 दिन में कार्यवाही के निर्देश

261

 

CM’s Meritorious Student Scheme: बच्चों का भुगतान अटका, संस्था स्तर पर आवेदन लंबित, 3 दिन में कार्यवाही के निर्देश

भोपाल:मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों को पिछले वर्षो की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। संस्था स्तर पर ही आवेदन लंबित प्रदर्शित हो रहे है। उच्च शिक्षा विभाग ने तीन दिन में कार्यवाही कर आवेदनों का सत्यापन और भुगतान करने के निर्देश दिए है।

प्रदेश में स्कूलों में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना का संचालन करती है। लेकिन देखने में यह आ रहा है कि इन योजनाओं के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उन्हें प्रशिक्षण दे रही शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर पर ही विद्यार्थियों के आवेदनों का सत्यापन कॉलेज प्राचार्यो और वहां के प्रबंधन ने नहीं किया है। इसके कारण तकनीकी शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग भी इन बच्चों को योजना की राशि का भुगतान नहीं कर पा रहा है। इसकी शिकायत कई बच्चों के पालकों ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से भी की थी। इसके बाद मंत्री के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी आरके गौस्वामी ने उच्च शिक्षा विभाग के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों, सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि इन योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल पर संस्था स्तर पर लंबित प्रदर्शित हो रहे है। तीन दिन के भीतर इन सभी लंबित आवेदनों का सत्यापन करते हुए उनका भुगतान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी प्राचार्यो को दिए गए है।