CM’s One To One Meeting With NRI’s And Industrialists: पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई

585

CM’s One To One Meeting With NRI’s And Industrialists: पर्यटन, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई

 

Indore:मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों ने प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन व्यक्तिगत भेंट और चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार भरपूर मदद करेगी।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी नवीन निवेश का स्वागत है। प्रदेश इस क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर में 600 मेगावाट के फ्लोटिंग संयंत्र की स्थापना का कार्य हो रहा है। इसके साथ ही शाजापुर, नीमच, छतरपुर और मुरैना आदि स्थानों में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रयास किए जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को पर्याप्त बढ़ावा दिया गया है। पूर्व वर्षों में रीवा में सौर ऊर्जा परियोजना से लाभ लिया गया है। मध्यप्रदेश शरबती गेहूँ और बासमती चावल के साथ मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहता है। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए राज्य की नीति के अनुसार पूरी सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के प्रथम दिन विभिन्न प्रवासी भारतीय और उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश के संबंध में चर्चा के दौरान बताया कि आज से करीब 20 वर्ष पहले मध्यप्रदेश में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़ी समस्याएँ देखी जाती थीं। इन क्षेत्रों में व्यवस्थाएँ मजबूत की गईं। आवश्यक अधोसंरचना के विकास और विभिन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्योगपतियों को आमंत्रित करने से निवेश आने लगा। योग्य युवाओं को काम मिलने लगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। मध्यप्रदेश अनेक क्षेत्रों में अग्रणी हो गया है। अब नवीन क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्युटिकल, कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण और टेक्सटाइल उद्योगों के विकास के ठोस कदम उठाये गये। मध्यप्रदेश में निवेश के लिये प्रवासी भारतीयों की भी रूचि बढ़ रही है। इस सम्मेलन में प्राप्त सुझावों और इसके पश्चात प्राप्त प्रस्तावों का संबंधित विभागों से परीक्षण करवाकर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की नवीन कोशिशें की जायेंगी।  IMG 20230108 WA0097

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज जिन क्षेत्रों में निवेश के लिए इच्छुक प्रवासी भारतीय और निवेशकों ने भेंट की, उन क्षेत्रों में शिक्षा और कौशल विकास, आईटी, साइंस लेब स्थापना, नवकरणीय ऊर्जा, जैविक उत्पादों को बाजार दिलवाने, पर्यटन और मिश्रित मार्शल आर्ट्स एवं फिटनेस केन्द्रों को प्रारंभ किए जाने से संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।

*आज प्रथम सत्र में भेंट करने वाले प्रमुख प्रवासी भारतीय और उद्योगपति*

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान से यूएई सहित खाड़ी के देशों में सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी के श्री साजन लतीफ ने भेंट की। श्री साजन 20 व्यवसायी बंधुओं के समूह के साथ प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा ले रहे हैं। इन्होंने चिकित्सा पर्यटन और कार्गोशिपिंग में निवेश की पहल की है।

आज यूएई के ही डॉ. सिद्दीक अहमद ग्रुप ने भी भेंट कर निवेश की मंशा से अवगत करवाया। पोलोस थेपेला समूह (कतर) के साथ ही यहीं के श्री अमान हैदर ने भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मूलत: दतिया के निवासी और वर्तमान में यू.के. में निवासरत अंकित बोहरे ने भेंट कर जिला स्तर पर इनक्यूबेशन नेटवर्क बनाने की भावना से अवगत करवाया है। जिला स्तर पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के लिए अंकित ने प्रस्ताव दिया।

IMG 20230108 WA0094

श्री अश्वजीत गर्ग ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को देवास जिले में गैर वन क्षेत्र में पर्यटन रिसोर्ट के प्रस्ताव से अवगत करवाया। वर्तमान में इंदौर जिले में महू के निकट 25 एकड़ क्षेत्र में वनोपज उत्पादन और वनोपज के प्रसंस्करण के कार्य के पश्चात देवास में ऐसे ही इकाई प्रारंभ करने की मंशा से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को राजस्थान के मूल निवासी और कुवैत में रहने वाले श्री धनराज पांचाल ने कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जताई।

IMG 20230108 WA0095

मुख्यमत्री श्री चौहान से यू.के. निवासी फुटबॉल फेन के फाउंडर और सीईओ श्री अमित सिंह राठौर ने वेब-3 से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को साझा करते हुए आई.टी. के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में कार्य करने की मंशा से अवगत करवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से बहवान इंटरप्राइजेस के फाइनेंनशियल एडवाईजर श्री अनिल नाहर ने बहरीन में संचालित मिश्रित (मिक्स्डि) मार्शल आर्ट्स और फिटनेस के व्यवसाय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश में कार्य का अवसर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

IMG 20230108 WA0096

डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि गल्फ इंडिया कंसल्टेंट के माध्यम से कार्यरत हैं। सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी उनकी विशेषज्ञता है। मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में सोलर मैन्युफैक्चरिंग और इंटीग्रेशन हब स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अल रामा इंटरनरेशन ट्रेडर्स के श्री राजेश रामसिंघानी ने भवन निर्माण क्षेत्र में कार्य की मंशा बताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से पी. उन्नीकृष्णन और श्री अब्दुल जलील ने शुगर और पेपर इंडस्ट्री के कार्य अनुभव की जानकारी दी और मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री श्री चौहान से श्री धनंजय बालपांडे ने भेंट कर साईंस लैब स्थापना के लिए रूचि प्रदर्शित की।

सभी एकजुट होकर विकास के प्रयासों को साकार करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भेंट करने वाले प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और जीआईएस से मध्यप्रदेश की विशेषताएं अनेक देशों के सामने आएंगी। विशेषकर स्टार्टअप क्षेत्र में मध्यप्रदेश में 2500 से अधिक स्टार्टअप की उपलब्धि प्रमाणिक बनी है। मध्यप्रदेश के युवा लंबी उड़ान भरना चाहते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा से देश में स्वच्छता से लेकर समन्वित विकास के अनेक कार्य हुए हैं। सरकार, प्रशासन और जनता एकजुट होकर विकास के नए प्रयासों को साकार करेंगे।