CM’s Order: मुख्यमंत्री ने Katni GRP Incident में TI सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के दिए आदेश

847
CM's Order

CM’s Order: मुख्यमंत्री ने Katni GRP Incident में TI सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के दिए आदेश

भोपाल: CM डॉ मोहन यादव ने Katni GRP Incident में थाना प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए है।

 

इस संबंध में CM डॉ मोहन यादव ने X पोस्ट पर कहा है कि थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह DIG Rail को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था।

प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।

Also Read: Couple Died: मझौली में दीवार ढहने से दंपत्ति की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत 

बता दें कि जीआरपी थाने में TI ने कथित अपराधी नाबालिग लड़के और महिला, जो उसकी मां या दादी बताई जा रही है, की जिस तरह पिटाई की, उस रूह कंपा देने वाले वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा मच गया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लिया है। दलित महिला और नाबालिग पोते की पिटाई का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

WhatsApp Image 2024 08 29 at 18.15.35

घटना के बारे में रेल एसपी ने बताया कि आरोपी को पिछले साल ही चोरी के मामले में फरार होने के आधार पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं। इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर कटनी थाना प्रभारी जीआरपी अरुणा वाहने को पृथक कर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि जीआरपी की महिला TI महिला और लड़के को बुरी तरह डंडे से पीट रही है। कई पुलिसकर्मी भी जमकर डंडे बरसाते नजर आए।
इस मामले में सीएम के आदेश के बाद TI सहित सभी संबंधित पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए जाएंगे।