CM’s Ratlam Tour On April 8: कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

715

CM’s Ratlam Tour On April 8: कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

Ratlam। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 8 अप्रैल को रतलाम आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 8 अप्रैल को रतलाम में लगभग 4 घंटे रहेंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री, महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिले के प्रबुद्ध जनों, गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा एवं संवाद करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। उन्होंने कार्य का दायित्व देते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए।

फूलमालाओं की व्यवस्था प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत, ज्ञापन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् रत्नेश विजयवर्गीय, सी.एम.फेलो वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति, एसडीएम आलोट सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री पी.के.खरत सर्किट हाउस की व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मण्डोरे, श्रीमती ज्योति बघेल भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच व्यवस्था देखेंगी। जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी सत्कार वाहनों से समन्वय कर वीआईपी वाहनों की व्यवस्था, आवश्यकतानुसार हितग्राहियों के लिए बसों, जीपों की व्यवस्था, नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने प्रबंधक ई-गर्वनेंस नरेन्द्र सोलंकी कार्यक्रम स्थलों पर इंटरनेट एवं वाईफाई की व्यवस्था, उपायुक्त विकास सोलंकी प्रभारी मंत्री के आगमन एवं प्रस्थान तक लायजनिंग व्यवस्था तथा महाप्रबंधक पी.एम.आवास योजना अनुपम सक्सेना आयुक्त उज्जैन संभाग की लायजनिंग व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन करेंगे।