CM’s Strictness : दमोह प्रशासन को CM के निर्देश ‘ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं!’

CM ने कहा 'अनुचित पैसा मांगा है, तो उसे जेल भेजे, यह सब बर्दाश्त नहीं!' 

1126

CM’s Strictness : दमोह प्रशासन को CM के निर्देश ‘ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं!’

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह दमोह जिले की समीक्षा की। 7 बजे हुई इस बैठक के दौरान दमोह जिला प्रशासन सहित संबंधित विभागों के पीएस (प्रमुख सचिव) बैठक से जुड़े रहे। CM ने जानकारी ली कि हेल्पलाइन में कितनी शिकायत हैं और क़िसी प्रकार के लेनदेन की कोई शिकायत आई हैं क्या? CM को बताया गया FIR दर्ज हुई है। अनुचित राशि की मांग पर 7 ग्राम सेवकों पर कार्रवाई और 5 पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है। CM ने कहा कि किसी ने अनुचित पैसा मांगा है, तो उसे जेल भेजे। मैं किसी भी कीमत पर यह सब बर्दाश्त नहीं करूंगा। किसी भी कीमत पर ज़ीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं!

मुख्यमंत्री ने ‘नल जल योजना’ की जानकारी लेते हुए पूछा कि जहां यह योजनाएं पूरी हो चुकी है वहां पानी की सप्लाई हो रही है कि नहीं? रिस्टोरेशन का जो काम है उसमें शिकायत है कि रिस्टोरेशन के काम में कुछ स्थानों पर सड़कें खराब हुई है वो ठीक नहीं हुई है। इसे जरा गंभीरता से देखिए। सागर कमिश्नर देखते हैं क्या योजनाओं के कार्यों को! हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है नल से जल घरों में पहुंचाना। बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे। जल देना पुण्य का काम है। एकल नल जल योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को सूचित करें।

 

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और अमृत सरोवर योजना

इस अभियान में लगभग 80 हज़ार आवेदन प्राप्त होने की सूचना दी गई। 55 हज़ार से अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया। अभी योजनाओं के स्वीकृति पत्र देकर लाभ देना है, उसे लेकर क्या कोई योजना बनाई गई है? विधायक साथी बता रहे हैं कि शिविर अच्छे से लग रहे है। यह प्रसन्नता की बात है। अमृत सरोवर योजना के बारे में बताया गया कि 100 तालाबों में से 91 पूरे हो गए। बाकी सभी जनवरी तक पूर्ण हो जाएंगे। CM कि ये तालाब ठीक बन रहे है, इनकी फ़ोटो भेजिए मैं देखना चाहता हूं।

 

राशन वितरण

सितंबर में 91 प्रतिशत वितरण किया गया, इस पर CM ने सवाल किया कि 100 प्रतिशत वितरण क्यों नहीं हो रहा? अब तो ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत कहीं से भी राशन ले सकते हैं। राशन में गड़बड़ी की कितनी शिकायत हैं, इस पर कलेक्टर ने बताया कि सितंबर में कुछ शिकायत आई हैं। 5 दुकानों पर FIR की कार्रवाई प्रस्तावित है। मेरे पास भी शिकायतें आई हैं, इनकी जांच करे और कार्यवाई करें। इन मामलों में जो भी दोषी हो उसे तुरंत FIR कर जेल भेजो। सख्त कार्रवाई ही एक मात्र इनका इलाज है।

 

आंगनवाड़ी में पोषण आहार वितरण

इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि 1542 आंगनवाड़ियों में से अधिकतम अडॉप्ट की गई हैं। आंगनवाड़ी में बच्चों की संख्या ऐसे ही दिखा देते हैं या चेक भी करते हो! नीचे का अमला प्रेरित होकर कार्य करे। कुपोषण दूर करना मिशन का काम है। इस पर कलेक्टर ने बताया कि कुछ मामले हैं ऐसे, इस पर हमने नोटिस दिए हैं। कुछ मामलों में राशि भी वापस ली है। दमोह ने ‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’ अभियान और कुपोषण दूर करने में अच्छा काम किया है, इसके लिए बधाई। PWD विभाग ने बताया कि बारिश के बाद 48 किलोमीटर का कार्य सड़कों का होना था, अभी तक 38 किलोमीटर बनाी जा चुकी हैं।