Coaching Centre Blast:फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट,दो की मौत,सात घायल

427

Coaching Centre Blast:फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट,दो की मौत,सात घायल

यूपी के फर्रुखाबाद में जबर्दस्त विस्फोट से एक किलोमीटर दूर तक का इलाका हिल गया। कोचिंग सेंटर में हुए इस विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई और सात घायल हैं। ये आंकड़ा बढ़ सकता है। विस्फोट इतना भयंकर था कि पूरा कोचिंग सेंटर तहस नहस हो गया। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट बेसमेंट में हुआ। माना जा रहा है कि सेप्टिक टैंक में गैस बनने से ये विस्फोट हुआ।
फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट की घटना से हड़कंप मच गया है। विस्फोट इतना तगड़ा था कि कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी की ईंटें दूर तक जा गिरी। शनिवार दोपहर 3:30 बजे घटी घटना में दो छात्रों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं, अब तक पांच छात्रों के घायल होने की बात सामने आई है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए प्रशासन के स्तर पर कमिटी का गठन किया गया है। इस घटना में एक छात्रा के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना के बाद कोचिंग सेंटर में भगदड़ मच गई।
सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में होगी जांच
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक था, जिसमें मीथेन गैस जमा होने के कारण विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फायर सेफ्टी टीम भी मौके पर पहुंच गई है। प्रारंभिक जांच में मीथेन गैस और स्विच बोर्ड से चिंगारी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में एक टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी और जो तथ्य होंगे वो सामने लाए जाएंगे। 
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर ब्लास्ट मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि यह सेप्टिक टैंक का धमाका नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बात मानने लायक ही नहीं है। घर में सेप्टिक टैंक 100 साल के लिए बनाता है। जहां धमाका हुआ है, वह भवन 4 से 5 साल पहले ही बनी थी। उनका सवाल था कि इतनी जल्दी सेप्टिक टैंक कैसे फट सकता है? लोगों की मांग है कि प्रशासन पता करे कि धमाका कैसे हुआ है?

कोचिंग सेंटर से 50 मीटर दूर मिले मानव अंग
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में विस्फोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। घटनास्थल से 50 मीटर दूर मानव अंग मिले हैं। घटना की जांच में लगातार पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम जुटी हुई है। जांच के दौरान मानव अंग मिलने के बाद विस्फोट की भयावहता का अंदाजा लगाया जा रहा है।
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर विस्फोट मामले में मलबे में किसी और छात्र के फंसे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस हादसे ने पूरे जिले को सकते में डाल दिया है। सभी लोग छात्रों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर विस्फोट मामले में एसपी आरती सिंह ने बताया कि करीब 3:19 बजे सूचना मिली थी। ये एक कोचिंग सेंटर है, जिसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है। टैंक में कंसन्ट्रेटेड मीथेन अधिक होने के वजह से एक ब्लास्ट हुआ। वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला। संभावना है कि उसकी वजह से ब्लास्ट हुआ होगा। घटना में 7 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 2 की मृत्यु हो गई है। घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। घटना के हर पहलू को खंगाला जा रहा है।
navbharat times
डीएम ने बताया घटना का कारण
फर्रुखाबाद डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विस्फोट के कारणों को लेकर कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर एक कोचिंग सेंटर था। बेसमेंट में सेप्टिक टैंक था, वहां धमाका हुआ। पहली नजर में यह विस्फोट कंसन्ट्रेटेड मीथेन गैस का निकास न होने के कारण बताया जा रहा है। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोगों का इलाज चल रहा है। घटना के कारणों की जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है।
घटना में दो युवकों की मौत
विस्फोट की भयावहता ऐसी थी कि मौके पर ईंट-पत्थर उड़ते दिखे। इसमें 26 वर्षीय आकाश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। कोचिंग पढ़ रही छात्रा और पांच छात्र गंभीर रूप से विस्फोट में घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जुट गए। घायलों को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां हालत गंभीर होने पर 25 वर्षीय आकाश कश्यप और 11 वर्षीय रिदम यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आकाश कश्यप को कानपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कमालगंज के निकट उसने दम तोड़ दिया।