Coaching Institute Seal : जांच के बाद इंदौर की एक कोचिंग इंस्टीट्यूट को सील किया गया!

भंवरकुआं इलाके की कई कोचिंग इंस्टिट्यूट की प्रशासन की टीम ने जांच की!

264

Coaching Institute Seal : जांच के बाद इंदौर की एक कोचिंग इंस्टीट्यूट को सील किया गया!

Indore : बेसमेंट में लगने वाली कोचिंग क्लासेस की शहर में भी जांच शुरू हो गई। मंगलवार को भंवरकुआ क्षेत्र में जांच की गई और अनियमितता मिलने पर विवेकानंद इंस्टिट्यूट को सील कर दिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अधिकारी सुबह से ही शहर के अलग-अलग क्षेत्र में टीम बनाकर कोचिंग की जांच करने के लिए निकले।

भंवरकुआं इलाके में इंदौर की सबसे अधिक कोचिंग संचालित की जाती हैं। यहां पर टीम सुबह से ही कार्रवाई करने पहुंच गया। अधिकांश बड़ी कोचिंग यहीं पर हैं। विवेकानंद इंस्टिट्यूट में कमियां मिलने पर तुरंत ही कोचिंग को सील किया गया और कोचिंग संचालक को नोटिस दिया गया है।

दिल्ली की एक आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में बारिश का पानी भरने की वजह से तीन युवाओं की जान चली गई थी। इसके बाद देशभर की कोचिंग इंस्टीट्यूट में सुविधाओं और संसाधनों से जुड़ी जांच प्रशासन ने शुरू कर दी। इसके तहत इंदौर में भी प्रशासन के आदेश पर कोचिंग की जांच शुरू हुई। कोचिंग इंस्टिट्यूट के अलावा बेसमेंट में बने हॉस्पिटल और लाइब्रेरी को भी जांच के दायरे में लिया गया है।